कल मुझे :: सखी पत्रिका का जुलाई 2012 का अंक मिला इस पत्रिका का यह विशेषांक है जागरण समूह कानपूर और दिल्ली का यह प्रकाशन है इसके पृष्ठ 68 पर श्री रामदरश मिश्र द्वारा सम्पादित मेरी रचनाओं की पुस्तक उदयभान मिश्र का रचना संसार की समीक्षा प्रकाशित हुई है यह पत्रिका कोई साहित्यिक पत्रिका नहीं है किन्तु इसकी पाठक संख्या लाखों में है इस लिए मुझे सन्तोष है आखिर कोई रचना पाठकों के लिए ही तो लिखी जाती है
इस पुस्तक की कई समीक्षाएँ प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आयी है कोलकता से प्रकाशित वागर्थ के नवम्बर 2011 के अंक में डाक्टर बलदेव बंसी ने इसकी समी क्षा की है अलीगढ़ से प्रकाशित वर्तमान साहित्य में डाक्टर रामदरश मिश्र की समीक्षा प्रकाशित हुयी है , भोपाल से प्रकाशित समय के साखी के अंक 46-47 में डाक्टर महेन्द्र पाण्डेय की समीक्षा छपी है
मेरे इन्टरनेट के साथी शायद इन्हें पढना चाहें इसी लिए इनका जिक्र कर दिया
-----------------------------------------------------------------------------------------उदयभान मिश्र
इस पुस्तक की कई समीक्षाएँ प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में आयी है कोलकता से प्रकाशित वागर्थ के नवम्बर 2011 के अंक में डाक्टर बलदेव बंसी ने इसकी समी क्षा की है अलीगढ़ से प्रकाशित वर्तमान साहित्य में डाक्टर रामदरश मिश्र की समीक्षा प्रकाशित हुयी है , भोपाल से प्रकाशित समय के साखी के अंक 46-47 में डाक्टर महेन्द्र पाण्डेय की समीक्षा छपी है
मेरे इन्टरनेट के साथी शायद इन्हें पढना चाहें इसी लिए इनका जिक्र कर दिया
-----------------------------------------------------------------------------------------उदयभान मिश्र
No comments:
Post a Comment