Tuesday 17 January 2012

poem of udaibhan mishra

  1.  कहाँ है बसावनपुर
कहाँ है बसावनपुर ?
पूछा था  यही  प्रश्न
सात अश्वों से
खींचे  जाते
रथ के
उस महारथी  ने पहली बार

उत्तर कहाँ
मिल पाया था
अठारह  दिनों  तक
शर- शैया पर सोते हुए
उस वृद्ध  पितामह को भी

कहीं भी एक जगह
नहीं टिकनेवाले
नारद ने भी
पूछा था  यही प्रश्न
परम पिता ब्रह्मा  से एक दिन 

बोलो  पिता


कहाँ  है  मेरा  बसावनपुर ?

क्या मैं यों  ही 

No comments:

Post a Comment